डॉ पायल गुप्ता के नेतृत्व में विधायक कार्यालय पर आयोजित हुई कमल शक्ति संवाद समन्वय समिति की बैठक
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ पायल गुप्ता के नेतृत्व में कमल शक्ति संवाद .की समन्वय समिति की बैठक में पदाधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई । शुक्रवार को विधायक विजयपाल आढ़ती के आवास पर सभी महिलाएं सदस्यगण व प्रदेश से आई रुचि गर्ग, प्रदेश मंत्री जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, ममता त्यागी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विधायक विजयपाल आढ़ती, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती भारती,नगराध्यक्ष राखी शर्मा ,संगीता मित्तल व महिला मोर्चा की सभी पदाधिकारी वहां उपस्थित रही । जनपद मे महत्वपूर्ण बैठक करते हुए कहा कि अब चुनावी शंखनाद हो चुका है विपक्षी पार्टियां हर प्रकार से भाजपा सरकार को नीचा दिखाने में जुटी हुई है हमें अपने-अपने पूर्व अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी सेक्टर संयोजक शक्ति केंद्र प्रभारी वह पन्ना प्रमुखों के साथ तत्काल प्रभाव से बैठक करनी होगी। पार्टी ने जितनी भी लाभप्रद नीतियां जनता के लिए चलाई हैं । उन सब लाभप्रद नीतियों को प्रत्येक घर तक पहुंचाना होगा बताना होगा जिससे कि विपक्षी पार्टियों का एजेंडा ध्वस्त हो जाए ।