डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन निर्माण कार्य के दौरान लाखों का माल चोरी ,एफआईआर दर्ज

हापुड़। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के दौरान हाफिजपुर और हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की साइट से करीब पांच लाख रुपये का सामान चोरी हो गया। कंपनी के कर्मचारी की तहरीर पर दोनों थानों में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

एलएडंटी कंपनी के सिक्योरिटी अफसर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि कंपनी के जरिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन निर्माण कार्य किया जा रहा है। दस अक्तूबर की रात नंगौला पुलिस चौकी क्षेत्र में अज्ञात चोरों 103 मीटर कंटेनरी वायर कॉपर, 99 मीटर कनटेक्ट वॉयर, 17 कॉपर क्लिप समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। जबकि इससे पहले थाना हाफिजपुर क्षेत्र में सात अक्तूबर की रात चोरों ने गांव तुमरैल स्थित रेलवे अंडरपास के पास से 261 मीटर तांबे का केबल चोरी कर लिया था। चोरी किए गए सामान की कीमत करीब पांच लाख रुपये है।

एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि कोतवाली नगर और थाना हाफिजपुर में अलग-अलग चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Exit mobile version