डेंगू के प्रकोप से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाये:वीरेन्द्र सिंह,बरसात का व गंदा पानी एकत्र नहीं होने दें


हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद व मथुरा में डेंगू के मामले प्रकाश में
आने पर शासन द्वारा जारी किये गये अलर्ट जारी किया गया है। जिसके
मद्देनजर सभी सहायक विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत सचिवों को कारगर कदम
उठाने के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिये है। जिसमें
शिक्षक,शिक्षामित्र,आशा व गणमान्य लोगों की मद्द ली जा सकती है।
     जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह यादव ने ने कहा कि ग्राम
पंचायतों में समुदाय,परिवार व व्यक्ति के स्तर पर लोगों को डेंगू के खतरे
के प्रति जागरूक किया जाए और बचने के लिए हर स्तर पर प्लान तैयार किये
जाये। पंचायत स्तर पर पता चल जाये कि किन-किन इलाकों में डेंगू का लार्वा
और मच्छर इस सीजन में और पिछले कुछ सालों में मिले हैं। पिछले 10 सालों
में कितने लोग डेंगू से प्रभावित हुए,कितने की मृत्यु हो गई । पंचायत
स्तर पर बचाव के लिए क्या किया।
          उन्होंने कहा कि लार्वा रोकने के लिए उसमें थोड़ा सा किरोसीन
आयल या सरसों का तेल डाल दें। कूलर और फूलदान को ठीक से साफ करें,उसमें
कहीं पर पानी न रहने पाये। डेंगू के जोखिम को कम करने के लिए जागरूकता
अभियान चलाया जाये। इस कार्य में शिक्षकों, शिक्षामित्रों,आंगनवाड़ी,आशा
वर्कर और ग्राम पंचायत के सदस्यों व अन्य प्रभावशाली लोगों की मदद ली जा सकती है।

Exit mobile version