डीपीएस प्ले स्कूल में आयोजित हुआ नेत्र जांच शिविर ,छात्रों को बताएं नेत्र सुरक्षा के उपाय
August 27, 2023
0 390 Less than a minute
हापुड़। रेलवे रोड स्थित डीपीएस प्ले स्कूल में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में छात्रों की आंखों की जांच कर, उन्हें स्वस्थ रहने के तरीके बताए गए।
शिविर में चिकित्सकों ने बताया कि इन दिनों आईफ्लू चल रहा है। इस बीमारी से बचने के लिए हमे हाथों और आंखों की सफाई ताजे पानी से करते रहना चाहिए। भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, चश्मों का प्रयोग करें।
उन्होंने बताया कि आंखों की रोशनी की जांच भी कराते रहना चाहिए। कई बार नजर कमजोर होने पर सिर दर्द व अन्य परेशानियां सताने लगती हैं। इस दौरान बच्चों को आई ड्रॉप भी वितरित की गई। इस मौके पर पूजा अग्रवाल, सुनीता, राकेश अरोड़ा, डॉ.अशोक, लेखराज, अनिल कुमार का सहयोग रहा।
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)। भारत विकास परिषद के 62 वे स्थापना दिवस पर भारत विकास परिषद युवा शक्ति ने स्कूल मेंनेत्र शिविर आयोजित कर 82 बच्चों सहित अन्य की आंखें चेक की। युवा शक्ति शाखा के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा भवानी कन्या पाठशाला पर एक नेत्र…
पंजाबी सभा समिति के तत्वावधान में आयोजित हुआ नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर , 44 लोगों की आंखों में पाया गया मोतियाबिंद हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)। पंजाबी सभा समिति के तत्वावधान में तुलाराम की धर्मशाला में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन वरिष्ठ कर अधिवक्ता मनोहर…
नेत्र इस संसार को देखने के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है - वीरेंद्र सिंह हापुड़। बहादुरगढ़ स्थित महाराजा अग्रसेन सरस्वती शिशु मंदिर में वरदान सेवा संस्थान के सहयोग व स्वामी विवेकानंद विचार मंच के तत्वाधान में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भारत माता के सम्मुख…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651