लम्बे समय के बाद 19 से चलेगी शटल ट्रेन,यात्रियों को मिलेंगी राहत
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना महामारी के बीच बंद हुई शटल ट्रेन से हापुड़ के हजारों यात्रियों को दिल्ली ,गाजियाबाद आनें जानें में भारी परेशानी हो रही थी। रेलवें ने 19 जुलाई से शटल चलानें का फैसला किया हैं। जिससे यात्रियों को राहत मिल सकेगी।
जानकारी के अनुसार कोरोना चरम पर होनें से अन्य ट्रेनों के साथ शटल का भी संचालन बंद कर दिया गया था,जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा,परन्तु लम्बें समय के अंतराल में 19 जुलाई से शटल ट्रेन चलानें की घोषणा की गई।रेलवें सूत्रों के अनुसार
शटल ट्रेन 19 जुलाई की शाम 6.15 बजे दिल्ली के तिलक ब्रिज से चलेगी। जो रात 08:40 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। स्टेशन पर पांच मिनट ठहरने के बाद यह ट्रेन बुलंदशहर के लिए रवाना हो जाएगी।
रेलवे अधिकारी ने बताया कि 20 जुलाई की सुबह यह ट्रेन बुलंदशहर से सुबह 05:40 बजे हापुड़ के लिए रवाना होगी। जो कि सुबह 06:40 बजे हापुड़ स्टेशन आएगी। 9.14 बजे यह ट्रेन तिलक ब्रिज पर पहुंच जाएगी।
One Comment