डीजल की बढ़ती कीमतों से खफा हुई मोटर ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन, मनायेंगे काला दिवस


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
देश में प्रतिदिन बढ़ रही डीजलों की कीमत व मंहगाई से खफा सभी ट्रान्सपोर्ट एसोशिएशन संयुक्त रूप से सोमवार को काला दिवस मनाते हुए कलेक्ट्रेट पर डीएम को ज्ञॉपन देगें।

एक संयुक्त सभा हापुड़ पब्लिक एसो०, हापुड गुड्स हॉसपेंट एसो०, यू०पी० मोटर ट्रांसपोर्ट एसो, ऑल इण्डिया मोटर हॉसपोर्ट कांग्रेस व हापुड़ ट्क टैम्पो एसो के चैम्बर ऑफ कॉमर्स चण्डी रोड हापुड में आयोजित के साथ की गई।

सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता व जय भगवान गौतम के द्वारा की गई । जिसमे हाँसपोटरो द्वारा प्रतिदिन डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के विरोध में 28 जून 21 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे से काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।
जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि सभी ट्रांसपोर्टर अपने प्रतिष्ठान व वाहनों पर काले झण्डे लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 20 जून 2021 दिन सोमवार को सभी लोग “एक यूनियन” दिल्ली रोड पर इकट्ठा होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देगें।
बैठक में विजय कुमार गुप्ता, सुनील गर्ग, सरदार मान सिंह, भाई मैरा सुनिल कुमार गुल्लू, समरजीत सिंह, संजय सोटी, संजय कुमार बृजकिशोर, विकास गोयल, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version