हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शासन व डीएम के निर्देश पर कोरोना काल में गौशालाओं की देखरेख व निरीक्षण के.निर्देश का पालन करते हुए एसडीएम व बीडीओ ने नंदपुर की वृह्द गौशाला का निरीक्षण किया। वहां सब कुछ व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश पर गौ माता की सही ढ़ग से देखभाल के लिए अधिकारियों को गौशालाओं का निरीक्षण करनें के निर्देश दिए गए थे।
धौलाना एसडीएम अरविंद द्विवेदी.व बीडीओ निशांत पांड़े ने संयुक्त रूप से धौलाना के नंदपुर की वृह्द गोसंरक्षण केंद्र, नंदपुर, धौलाना का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान वृहद गोसंरक्षण केंद्र,नंदपुर में भूसा व चोकर सहित सभी व्यवस्थाऐं संतोषजनक पायी गई और एसडीएम ने केन्द्र संचालक विनय केदार राजा को गौ माताओं की ओर अच्छे से देखभाल व खान पान का ध्यान रखनें के निर्देश दिए।