हापुड़ । थाना धौलाना क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली और बाईक की टक्कर में बाईकसवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार धौलाना के गांव सोलाना सुशील शनिवार को किसी काम से बाईक पर सवार होकर धौलाना जा रहा था, तभी तहसील मार्ग पर एक तेज रफ्तार
ट्रैक्टर ट्राली ने बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार सुशील की मौत हो गई पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज दिया।