हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में दिल्ली से बिहार जा रहे बीएसएएफ के एक एएसआई की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार बिहार के किशनगढ़ क्षेत्र निवासी जग नारायण ठाकुर (43) पंजाब में 71वीं बटालियन में एएसआई के पद पर तैनात थे।
रविवार को वे दिल्ली से छुट्टी लेकर बिहार अपने घर श्रमजीवी एक्सप्रेस से जा रहे थे, तभी पिलखुवा क्षेत्र में अचानक ट्रेन से गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज परिजनों को सूचित कर दिया।