टोलटैक्स, होटल व ढ़ाबों पर पुलिस ने की चैकिंग


हापुड़(अमित मुन्ना)।
डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग ने गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री रोकनें के लिए टोलटैक्स, वाहनों,ढ़ाबों व गांवों में चैकिंग की।
जिला आबकारी अधिकारी एम एन सिंह ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक द्वारा बीती रात्रि बृजघाट टोल पर अवैध मदिरा के संदर्भ में विभिन्न वाहनों की सघन चेकिंग की गयी।
उन्होंने बताया कि गढ़ के नया बास गांव, चक्की मढैया ,काकठेर की मड़ैया आदि गाँवो में मय स्टाफ़ दबिश ,चेकिंग की गयी।नयाबाँस थाना गढ़ से लच्छो के यहाँ से टीम को बोतल और प्लास्टिक की पन्नी में कुल 15 ली अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।
टीम द्वारा गढ़-मेरठ रोड पर स्थित विभिन्न ढाबों की एवं वहाँ खड़े हुए टैंकरों की चेकिंग की गयी। आबकारी टीम द्वारा अवैध,कच्ची,नकली मदिरा से होने वाले नुकसान के प्रति आम जनता को सचेत किया गया।वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि तथा अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Exit mobile version