हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा निवासी एक युवक से दो साइबर ठगों ने टेलीग्राम के माध्यम से टॉस्क पूरा करने के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिए। युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हापुड़ के गांव असौड़ा निवासी किंग त्यागी ने बताया कि बताया कि दो अज्ञात साइबर ठगों ने कुछ दिन पहले उसे अपने टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ लिया था। इस दौरान उसके दो बैंक खातों व यूपीआई के माध्यम से आरोपियों ने करीब दो लाख रुपये ठग लिए।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच के निर्देश दिए गए हैं।