टेलीकॉम वेयर हाउस में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के भोवापुर गांव स्थित एक वेयर हाउस से चार लाख रुपये का सामान चोरी करके ले गए। चोरों ने 50 और 150 क्यूटीवाई अर्थात् टेलीकॉम उपकरण चोरी किए हैं। वेयर हाउस के मैनेजर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

भोवापुर गांव में ओम टेलीकॉम लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड का वेयर हाउस है। वेयर हाउस के मैनेजर सैंकी त्यागी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उनकी कम्पनी मैसर्स भारतीय एयरटेल लिमिटेड को टेलीकॉम मैटेरियल, सामान रखरखाव और ट्रांसर्पोटेशन की सुविधा प्रदान करती है।

गत तीन फरवरी को सुपरवाइजर रजनीश कुमार ने सूचना दी कि वेयर हाउस से कई तरह के टेलीकॉम संबंधित उपकरण गायब हैं। इस मामले में कर्मचारियों से जानकारी की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसमें दूसरी टेलीकॉम के वेयर हाउस में तैनात सुरक्षा गार्ड वेयरहाउस के इमरजेंसी गेट से अंदर आया और कुछ देर बाद अन्य लोग वेयर हाउस में दाखिल हुए। उसके बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए थे।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में उन्नाव निवासी अजय पाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी टेलीकॉम कंपनी के सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात था। अन्य चारों की तलाश की जा रही है।

घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

वेयर हाउस में हुई चोरी की घटना के एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वेयर हाउस में गत तीन फरवरी को चोरी हुई थी। मैनेजर की तहरीर पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

Exit mobile version