टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक कर रहा हैं हापुड़ का डाक विभाग


हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड़ डाकघर विभाग के प्रभारी शंखधर ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए अभी हमें सावधान रहना है और सरकार और प्रशासन के नियमों का पालन करना है दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी हाथों को साफ करते रहना है और समय से टीका भी लगवाना है।
कोरोनावायरस के भीषण प्रकोप को देखते हुए जहां डाक विभाग ने भी एक कर्म योद्धा की भांति लॉकडाउन में अभूतपूर्व कार्य करते हुए एक मिसाल पेश की वही वर्तमान परिवेश में समय की मांग और आवश्यकता के अनुसार आम जनमानस को कोरोना से बचाव और सतर्क रहने के लिए जागरूक करने के लिए एक मुहिम छेड़ी हुई है।
निदेशक डाक सेवाएं सुनील कुमार एवं वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर गाजियाबाद मंडल अभिषेक सिंह अधिकारियों के निर्देशन में हापुर डाक विभाग भी अब पीछे नहीं रह रहा है और डाक विभाग के छोटे से छोटे कर्मचारी भी अपने कार्य क्षेत्र में लगातार आम जनमानस को कोरोनावायरस से बचाव के लिए लगातार टिप्स देते हुए अनुरोध कर रहे हैं और समय से कोविड-19 के टीका लगवाने हेतु भी जनता से अपील कर रहे हैं ।
..प्रधान डाकघर हापुड़ में भी टीकाकरण के लिए जागरूक होने के लिए बैनर ओं के द्वारा जनता को जागरूक किया जा रहा है वही साफ सफाई और कडाई के साथ दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के साथ समय पर कोविड-19 का टीका लगवाने हेतु अनुरोध किया जा रहा है ताकि अपने साथ-साथ अपने घर परिवार सभी को सुरक्षित रखा जा सके डाक विभाग की इस अनोखी पहल को सभी के द्वारा प्रशंसा भी की जा रही है साथ ही कोरोना कर्म योद्धाओं चाहे वह स्वास्थ्य पुलिस प्रशासन सफाई मीडिया डाक विभाग आदि हो या आम जनमानस यदि सभी अपने अपनी ड्यूटी देश हित मैं अदाकरें दो गज की दूरी और मास्क लगाएं अनावश्यक बाहर न जाएं पब्लिक प्लेस भीड़ ना लगाएं तो कोरोना की जंग हम सभी मिलकर बड़ी आसानी से जीत सकते हैं।

Exit mobile version