हापुड़(अमित मुन्ना)।
उपेक्षा,अपमानित और टिकट वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी दंपत्ति के बाद जनपद के कांग्रेसी नेता लगातार इस्तीफे दे रहे हैं। जिससे कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ हैं।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता ललित शर्मा व उनकी पत्नी राधिका केम शर्मा ने कांग्रेसी नेताओं पर अपमानित करनें का आरोप लगाते हुए इस्तीफे दें दिए थे।
इसके उपरांत जिला हापुड़ युवक कांग्रेस के अध्यक्ष ज़ुबैर अली टाटा,एन एस यू आई जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सलमान राना जिला महासचिव मनोज कौशिक ने भी इस्तीफा दे दिया ।
इसके अलावा प्रदेश सचिव हापुड़ प्रभारी शमीम अयूब पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि हापुड़ ज़िले की प्रत्येक विधानसभा में स्वयं के द्वारा टिकट वितरण कर आम कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। जिससे आहत होकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस्तीफ़े दिए ।