टयूवैलों के कनेक्शन काटकर किसानों का शोषण किया जा रहा है-भाकियू
– -सीएम के आदेश का करें पालन,अन्यथा 6 अक्टूबर से होगा धरना प्रदर्शन:पवन हापुड़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को बिजीलेंस विद्युत विभाग द्वारा ठेंगा दिखाते हुए किसानों के टयूवैलों के कनेक्शन काटने के साथ-साथ किसानों के मुकदमे भी दर्ज कराये जा रहे है। भाकियू ने अधीक्षण अभियंता को पत्र सौंपकर चेतावनी दी,कि किसानों का शोषण बंद नहीं किया तो,आगामी 6 अक्टूबर से कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश है,कि किसानों का शोषण नहीं किया जाये,टयूवैलों पर लगे कनेक्शन नहीं काटे जाये,इसके बावजूद भी बिजीलेंस विद्युत विभाग द्वारा आये दिन किसानों के टयेवैलों के कनेक्शन काटने के साथ-साथ किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शोषण किया जा रहा है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को चेतावनी देते हुए कहा कि बिजीलेंस ने किसानों का शोषण करना बंद नहीं किया,तो भाकियू आगामी 6 अक्टूबर को बिजीलेंस कार्यालय पर धरना प्रदर्शनी करेगी। इस अवसर पर राजवीर सिंह भाटी,राधेलाल त्यागी,धर्मेन्द्र त्यागी,मोनू त्यागी,सुधाकर त्यागी,सुधीर त्यागी,प्रवेश चौधरी,साजिद चौधरी,मेहताब चौधरी,रवि भाटी,रविन्द्र गुर्जर आदि उपस्थित थे।