हापुड़।
कसेरठ बाजार स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पर्व राज दशलक्षण पर्व के शुभ अवसर पर भव्य आयोजन श्री 108 विद्यासागर महाराज जी के शिष्य पंडित प्रवीण भैया जी द्वारा मधुर ध्वनि के साथ संपन्न कराए जा रहे हैं।
प्रातः काल से ही मंदिर जी में नित्यनियम पूजा प्रक्षाल विधि विधान द्वारा किये गए जिसमें पार्श्वनाथ विधान सुशील जैन, सुधीर कुमार आशीष जैन द्वारा कराया गया। विधान में काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।
इस दशलक्षण महापर्व पर पंडित प्रवीण भैया जी ने बताया कि उत्तम सत्य धर्म संकेत देता है कि शांति जोड़ने में नहीं,अपितु छोड़ने में हैं ।त्याग उच्चता का महान मूल मंत्र है विषय कषायो बुराइयों का त्याग करना धर्म की सीढ़ी को प्राप्त करना है त्याग या ध्यान अभिमान के लिए नहीं देना चाहिए ।पतित से पावन बनने का यही सुंदर उपाय है ।
शाम के समय मंदिर जी में सामूहिक आरती की गई
तत्पश्चात रात्रि में जैन मिलन द्वारा बच्चों के प्रोग्राम आयोजित किये गए।
इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन महामंत्री अशोक जैन कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन ,जैन मिलन के सदस्य,महिला मिलन सुमति के सदस्य,नितिन जैन अकाश जैन सुधीर जैन अनिल विनोद सुरेश तुषार अनिल राहुल संदीप गौरव कनिका,बीना,ममता मधु ,शिल्पी,सरोज सपना प्रगति शिप्रा वंदना प्रेरणा आदि लोग उपस्थित थे