जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व का आज दसवां दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म मनाया गया

जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व का आज दसवां दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म मनाया गया
हापुड़: तुषार जैन
पर्व राज दशलक्षण पर्व के शुभ अवसर पर श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कसेरठ बाजार स्थित हापुड़ में भव्य आयोजन सांगानेर से पधारे राहुल जैन शास्त्री जी के सानिध्य में संगीत की मधुर ध्वनि के साथ संपन्न कराया गया ।
प्रातः काल से ही मंदिर जी में अभिषेक, शांति धारा ,पूजा,अर्चना की गई विधान का आयोजन श्री प्रदीप राहुल जैन नरेंद्र संदीप जैन, राजीव जैन,गरिमा जैन,राजकुमार जैन,सतीशचंद,जयप्रकाश सुखमाल जैन के द्वारा कराया गया जिसमें काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस दशलक्षण पर्व पर राहुल जैन शास्त्री जी ने बताया कि उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म भाद्रमाह के सुद चौदस को दिगंबर जैन समाज के पवाॅधिराज पर्यूषण दसलक्षण पर्व का दसवाँ दिन होता है इस दिन को अनंत चतुर्दशी कहते है ईस दिन को लोग परमात्मा के समक्ष अखंड दिया लगाते है
(क) ब्रह्मचर्य हमें सिखाता है कि उन परिग्रहो का त्याग करना जो हमारे भौतिक संपर्क से जुडी हुई है
जैसे जमीन पर सोना न कि गद्दे तकियों पर, जरुरत से ज्यादा किसी वस्तु का उपयोग न करना, व्यय, मोह, वासना ना रखते सादगी से जीवन व्यतित करना ॥ कोई भी संत ईसका पालन करते है और विशेषकर जैनसंत शरीर, जुबान और दिमाग से सबसे ज्यादा इसका ही पालन करते हैं।
जैन समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन बताया कि दशलक्षण महापर्व के दस दिवसीय पूजन, विधान पाठ की समाप्ति पर आगामी 18 सितम्बर को आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार से भव्य शोभा यात्रा प्रातः 10 बजे नगर मे निकाली जाएगी तथा 19 सितंबर रात्रि 7 बजे से गढ़ रोड स्थित मनोहर हैरिटेज मे विराट कवि सम्मेलन आयोजित तथा जैन प्रतिभाओ का सम्मान समारोह आयोजित होगा। जिसमे भुवन मोहिनी,अनिल अग्रवंशी,दिनेश रघुवंशी,गौरव चौहान, अंजू जैन,पदम अलबेला,शुभम त्यागी कविगण काव्य पाठ करेगे।

इस अवसर पर जैन समाज के प्रधान अनिल जैन, सुखमाला जैन,अशोक जैन,आकाश जैन तुषार जैन, सुरेशचंद जैन,नितिन जैन, संजीव जैन,सुशील जैन,भुवन,अंकुर ,सचिन,अमित,अशोक जैन,आयुष जैन, विकास जैन ,पुलकित जैन ,संदीप जैन, मोनू जैन,नमन,अंकित, सुधीर जैन,रेखा जैन प्रभा जैन , शिप्रा हैं,मेघा जैन,मितीशा जैन,मधु जैन,पुष्पा जैन, विनोदबाला,आदि लोग उपस्थित थे

Exit mobile version