जिलें में नहीं है खाद की कमी, रेक पहुंची, खचाखच भरे गोदाम
हापुड़ । खाद की कमी से परेशान किसानों के लिए सरकार ने क्रय केंद्रों पर एनपीके और डीएपी की पर्याप्त रैक पहुंचाई है।
पिछले कई दिनों से खाद की काफी कमी चल रही थी। जिसको लेकर किसान काफी परेशान थे। पिछले दिनों उर्वरको की कमी को देखते हुए मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे द्वारा भी केंद्रों का निरीक्षण किया था और निजी उर्वरक की दुकान का भी निरीक्षण कर खाद बिक्री की व्यवस्थाओं को जांचा था। जिला कृषि अधिकारी मनोज सिंह
ने बताया कि जनपद में फास्फेटिक उवर्रकों (डीएपी व एनपीके) की कमी नहीं है। शुक्रवार को जिले में 509 मीट्रिक टन डीएपी व 979 मीट्रिक
टन एनपीके की रैक पहुंच चुकी है। जनपद के 47 विक्रय केंद्रों पर डीएपी व 57 विक्रय केंद्रों पर एनपीके की उपलब्धता है।