जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आयोजित किया आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जागरूकता कार्यक्रम


हापुड़(अमित मुन्ना)।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार “आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ राजीव भारती की अध्यक्षता में एवं नोडल अधिकारी/अपर जिला जज डा० रीमा बंसल एवं प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज (सी०डि०) प्रथम, हापुड़ श्रीमति लवली जायसवाल की देखरेख में विधिक सेवा एवं सहायता गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मोनाड विश्वविश्घालय में अन्तर्राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर विधि विभाग के डीन डा० पराग गर्ग, एच.ओ.डी. विधि संकाय अमित कुमार शर्मा एवं अन्य समस्त फैकल्टी सदस्यों एवं कर्मचारियों की सहायता से माननीय जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ राजीव भारती, अपर जिला जज मृदुल दुबे, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / सिविल जज (सी० डि०) श्रीमति लवली जायसवाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री सौम्या भारद्वाज, सिविल जज (जू० डि०) अरुण कुमार एवं क्षेत्राधिकारी पिलखुवा डा० तेजवीर सिंह की उपस्थिति में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
. मंच संचालन अमित चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कुलपति मोनाड यूनिवर्सिटी, डा0 एम. जावेद, रजिस्ट्रार श्री कर्नल डी0पी0 सिंह एवं अन्य फैकल्टी द्वारा उपस्थित न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारीगण का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कु० आयुशी गुप्ता लॉ छात्र लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा विश्व छात्र दिवस हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्मदिवस के अवसर पर मनाये जाने के बारे में बताते हुए उनके विचारों एवं संदेश को विधार्थी जीवन में अनुसरण करने पर बल दिया। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ जिला जज, हापुड़ श्री राजीव भारती द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलापों एवं भरण-पोषण संबंधी कानून एवं अन्य विधिक योजनाओं के बारे में बताते हुए यह भी बताया कि किस प्रकार विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन किया जा सकता है। अपर जिला जज, हापुड़ श्री मृदुल दुबे ने विधि के छात्र-छात्राओं को खूब मन लगाकर विधिक की पढ़ाई करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि लॉ छात्र ही विशेषरूप से विधिक योजनाओं एवं कानूनी सहायता को जन-जन तक पहुंचाने में सहायक होंगें। प्रभारी सचिव श्रीमति लवली जायसवाल ने बताया कि विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर एक मशाल के रूप में है जिसकी रोशनी जिले में प्रत्येक गांव, प्रत्येक व्यक्ति एवं बच्चों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारे विधि छात्रों की है और जो भी विधि छात्र विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रमों में अपना स्वैच्छिक सहयोग वं योगदान देना चाहते हैं वो अपना नाम व मोबाइल नं० विधिक सेवा

एवं भरण-पोषण संबंधी कानून एवं अन्य विधिक योजनाओं के बारे में बताते हुए यह भी बताया कि किस प्रकार विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन किया जा सकता है। अपर जिला जज, हापुड़ श्री मृदुल दुबे ने विधि के छात्र-छात्राओं को खूब मन लगाकर विधिक की पढ़ाई करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि लॉ छात्र ही विशेषरूप से विधिक योजनाओं एवं कानूनी सहायता को जन-जन तक पहुंचाने में सहायक होगें। प्रभारी सचिव श्रीमति लवली जायसवाल ने बताया कि विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर एक मशाल के रुप में है जिसकी रोशनी जिले में प्रत्येक गांव, प्रत्येक व्यक्ति एवं बच्चों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारे विधि छात्रों की है और जो भी विधि छात्र विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रमों में अपना स्वैच्छिक सहयोग वं योगदान देना चाहते हैं वो अपना नाम व मोबाइल नं० विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ के कार्यालय में प्रेषित कर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाले विधिक साक्षरता मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं। न्यायिक मजिस्ट्रेट सौम्या भारद्वाज द्वारा पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की आटोबायोग्राफी को बताते हुए उनका एक विशिष्ट
संदेश कि विधार्थी को हमेशा प्रश्न पूछने चाहिये को बताते हुए सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने प्रत्येक विषय से संबंधित प्रश्न सदैव ही पूछे जाने के लिये प्रेरित किया।
सिविल जज (जू०डि०) अरुण कुमार ने डा० ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन बतात हुए उनके आदर्शों एवं पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डा0 तेजवीर सिंह न छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों को कानून की प्राथमिक जानकारी जरुरी है क्योंकि कुछ लोग कानूनी जानकारी के आभाव में ही बहुत से अपराधों को अंजाम दे देते हैं और बाद में कहते हैं कि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं थी।
डा० मुलराज सिंह लॉ प्राध्यापक द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के प्रावधानों के विषय में बताया। प्रोफेसर सोमा दास द्वारा सभी न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों का शिविर का आयोजन हेतु मोनाड यूनिवर्सिटी में किये जाने व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न विधिक योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने पर धन्यावाद व्यक्त किया गया।
अन्त में जिला जज राजीव भारती एवं प्रभारी सचिव श्रीमति लवली जायसवाल द्वारा उक्त शिविर के सफल आयोजन हेतु कुलपति डा० एम. जावेद, रजिस्ट्रार कर्नल डी०पी० सिंह, विधि संकाय एवं यूनिवर्सिटी प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version