जिला अस्पताल में सर्जन की तैनाती, औसतन रोजाना हो रही एक सर्जरी , तीनों एफआरयू पर सिजेरियन प्रसव और चार पीएचसी पर प्रसव सुविधाएं

हापुड़ । जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बेहतर करने के प्रयास हो रहे हैं । मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार ‌त्यागी ने बताया – धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात जनरल सर्जन डा. ओशो राधे अब सप्ताह में चार दिन जिला अस्पताल में डयूटी कर रहे हैं, डा. ओशो जिला अस्पताल में औसतन रोजाना एक जनरल ‌सर्जरी कर रहे हैं। गढ़, हापुड़ और धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) के रूप में संचालित किया जा रहा है। धौलाना एफआरयू में जल्द ही स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ तैनात की जाएंगी। इसके अलावा जनपद में चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी प्रसव सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

सीएमओ डा. त्यागी ने कहा- जनपद के दूर-दराज के क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का वह खुद लगातार दौरे कर रहे हैं और जहां भी कोई कमी मिल रही है, उसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया – प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सकों और स्टाफ की हाजिरी रोजाना ऑनलाइन ली जाती है। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक प्राप्त करने के लिए शासन के निर्देश पर नोडल अधिकारी नामित किए गए एसीएमओ डा. केपी सिंह लगातार चिकित्सालयों में पहुंचने वाले 10 रोगियों से फोन पर फीडबैक प्राप्त कर शासन को भेज रहे हैं | यदि कोई रोगी चिकित्सालय में मिली सुविधा से असंतुष्ट ‌होता है तो सम्बन्धित को नोटिस जारी कर इसका कारण भी पूछा जाता है।

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रसव सुविधाएं बढाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और पीपीसी अस्पतालों में नि:शुल्क डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है। हरौड़ा, अल्लीपुर, ब्रजघाट और झड़ीना गांव की पीएचसी पर भी प्रसव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्टाफ नर्स तैनात की गई हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव सुविधा शुरू होने से संस्थागत प्रसव बढेंगे और जाहिर तौर पर इससे मातृ व शिशु मृत्यु दर पर प्रभावी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। सीएमओ ने बताया गढ़ और हापुड़ एफआरयू में सिजेरियन प्रसव की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, धौलाना एफआरयू पर जल्द ही स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की तैनाती की जाएगी।

Exit mobile version