जागो वोटर कार्यक्रम के तहत नवोदय समिति के कार्यकर्ताओं ने किया मतदाताओं को जागरूक

पिलखुवा।
नवोदय युवा समिति के कार्यकर्ताओं ने निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के अंतिम मौके के लिए प्रेरित किया।

जागो वोटर कार्यक्रम के तहत नवोदय समिति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मोहल्ला मंडी में मतदाताओं को निकाय चुनाव की मतदाता सूची में मतदाता का नाम दर्ज कराने के लिए अंतिम मौके की जानकारी दी और मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिए प्रेरित किया ।

समिति के कार्यकर्ताओं ने मंडी क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए वोट डालने का अधिकार सबको मिल सके इस लिए कोई भी मतदाता वोट के अधिकार से वंचित ना रहे इसके लिए नवोदय समिति के कार्यकर्ता क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

इस मौके पर ओम प्रकाश शर्मा नरेंद्र कुमार अभिषेक रामअवतार वर्मा संजय अग्रवाल राजेंद्र सिंह राठी आदि ने लोगों से वोट बनवाने के लिए अपील की समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने बताया की समिति इस अभियान को जारी रखेगी।

Exit mobile version