जब सांसद, सीडीओ , राजीव अग्रवाल, पुनीत गोयल गांव में घूमें तिरंगा लेकर, माटी को नमन कर वीरों का किया वंदन

हापुड: जनपद की ग्राम पंचायत पीर नगर सुदना के पंचायत भवन में "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर स्थापित शिलाफलकम का लोकार्पण मेरठ हापुड़ संसदीय क्षेत्र से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किया। यहीं पर शहीद नायक मगन सिंह के भाई राजवीर सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रह्लाद सिंह के पुत्र छलवीर सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मेघ राज सिंह के पोते धीरेंद्र को उन्होंने सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप , जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ, भाजपा नेता राजीव अग्रवाल , भाजपा महामंत्री पुनीत गोयल समेत अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सांसद ने माटी को नमन कर वीरों का वंदन किया। उन्होंने देश की आजादी में शहीदों के योगदान , बलिदान की चर्चा कर लोगों को राष्ट्र भक्ति के लिए प्रेरित किया। सांसद और मुख्य विकास अधिकारी ने लोगों को पंच प्रण कराया। पंचायत भवन से लेकर प्राथमिक विद्यालय तक तिरंगा रैली निकाली गई। सांसद ने प्राथमिक विद्यालय में निपुणशाला का उद्घाटन किया। सांसद ने इस प्रयास की सराहना की और कहा की अच्छी और तकनीक के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देकर निपुण बनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने जनपद में अमृत महोत्सव समापन समारोह के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा कार्य क्रम की विस्तार से जानकारी दी और लोगों को राष्ट्र भक्ति के लिए प्रेरित किया। सभी से हर घर तिरंगा कार्य क्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने और घरों पर सम्मान के साथ तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। जिला विकास अधिकारी ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि शहीदों के त्याग के कारण हम सब आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उनके योगदान को हमेशा हमे याद रखना चाहिए। आने वाली पीढ़ी उनके बारे में जान सके इसके लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं ।

Exit mobile version