हापुड़। “समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के अन्तर्गत एक जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन दीवान इंटर कॉलेज, हापुड में 9 अक्तूबर को होने जा रहा है। प्रदर्शिनी के आयोजन में विभिन्न विज्ञान एवं तकनीकी विषयों पर कक्षा 9- 12 तक के छात्र अपने मॉडल/प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण करेंगे। उक्त आयोजन हेतु स्क्रीनिंग कमेटी के सम्मानित सदस्यों की एक बैठक दिनांक 07 अक्तबर 2024 कार्यक्रम स्थल पर आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम के सफल आयोजन की रूपरेखा तथा निर्णायक मंडल की संस्तुति की गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक महोदया के निर्देशन में पीईएस डॉ शैलेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य, बड़ौदा हिंदुआन की अध्यक्षता में कार्यक्रम समन्वयक दीपा तोमर तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ मनोज कुमार, प्रधानाचार्य, दीवान इंटर कॉलेज, हापुड़ भी उपस्थित रहे।