हापुड़ (अमित मुन्ना)।
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस जनपद हापुड़ में विकास भवन के सभागार में मनाया गया।
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रेरणा सिंह आईएएस मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित समस्त मदरसा संचालको ,प्रबंधकों ,प्रधानाचार्यो व अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानित व्यक्तियों को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सरकार के द्वारा एमएसडीपी प्रधानमंत्री जन विकासस कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यक बाहुल्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अनेकों विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से सभी को अवगत कराते हुए ज्यादा सै ज्यादा पात्र व्यक्तियों को लाभ लेने का अनुरोध किया।
अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान व उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने व जागरूक करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने डॉ यूनुस सैफी, मास्टर जुबेर , मुफ्ती अब्दुल कदीम, कारी शहजाद, इकबाल सैफी ,हाजी युनुस कुरैशी, मौ अहमद, शायदा, गुलनाज, नदीम सैफी , कामरान खान व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम, सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी, वली मोहम्मद ,चौधरी जुबेर, कामरान खान, मोहसिन, नदीम सैफी, इकबाल सैफी,मौ युनुस ,कारी शहजाद, शायदा गुलनाज, मौ अहमद, आदि उपस्थित रहे।