जनपद में पुलिस ने एक ओर प्रेमी युग्ल का तय क रवाया रिश्ता,परिजन हुए सहमत

हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में पुलिस कानून व्यवस्था देखनें के साथ साथ प्रेमी युग्लों का रिश्ता तय करवानें में अपनी अहम भूमिका अदा कर रही हैं। पुलिस ने चार दिन में दो प्रेमी युग्लों को मिलवाकर परिजनों को समझाकर उनका रिश्ता तय करवाया।
जानकारी के अनुसार जनपद के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में अलग-अलग धर्मों से जुड़े युवक युवती आपस में प्रेम करते हैं,परन्तु परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे। उसका कारण यह था कि युवती मुस्लिम और युवक हिंदू धर्मे का था।
परिजनों द्वारा बंधिशों से क्षुब्ध प्रेमी से शादी करनें के लिए पुलिस को फोन किया ,तो तुरन्त गढ़ पुलिस मौकें पर पहुंच युवती और उसके परिजनों को लेकर कोतवाली आ गई। युवक और उसके परिजनों को भी बुला लिया गया। दोनों परिजनों को समझाकर पुलिस ने प्रेमी युग्ल का रिश्ता तय करवा दिया।जिससे प्रेमी युग्ल के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया।
इससे तीन दिन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी वर्षा परिजनों द्वारा प्रेमी से शादी ना करवाए जानें से नाराज होकर आनंद विहार स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई थी। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद जैसे तैसे परिजनों और पुलिस ने समझा बुझाकर उसे नीचे उतरवाया था। इसके बाद महिला पुलिस अधिकारियों के समक्ष उसकी काउंसिलिंग की गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि युवती की बातें सुनने के बाद दोनों पक्षों के लोगों को शनिवार शाम थाने बुलवाया गया था। थाने में ही दोनों पक्षों में वार्ता कराई गई और दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद युगल को थाने में ही वर मालाएं डलवाई गईं। दोनों पक्षों ने लिखित में जल्द ही औपचारिक रूप से शादी कर करने का आश्वासन दिया है।

 

Exit mobile version