जनपद में चौथे टोल टैक्स का निर्माण कार्य शुरू, हापुड़ के चारों तरफ टोल होनें से हापुड़वासियों में भारी आक्रोश

हापुड़। जनपद में तीन टोल होनें के बावजूद भी चौथा टोल गढ़-मेरठ हाईवे पर चालू हो जायेगा। जिसका निर्माण भी शुरू हो चुका है। जनपद से निकलने वाले अलग-अलग हाईवे निर्माण के लिए एनएचएआई के अलग-अलग खण्ड हैं। जिले में अब हर ओर वाहन को टोल टैक्स देकर ही निकलना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार 2011 में गाजियाबाद से हटाकर हापुड़ को जिला बनाते हुए धौलाना को नई तहसील बना दिया गया था। तीन तहसील के जिले में सबसे पहले ब्रजघाट के निकट टोल प्लाजा बनाते हुए दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर टोल शुरू हुआ। गढ़मुक्तेश्वर पालिका के दो वार्डों के बीच पालिका क्षेत्र में बनाए गए टोल का लगातार विरोध चला आ रहा है। जिसका मुद्दा कोर्ट से लेकर संसद तक गूंजा है। परन्तु टोल आज भी चल रहा है।

जबकि उसके बाद गाजियाबाद के डासना से खत्म होकर टोल छिजारसी में आ गया। जिस कारण हापुड़ जिले में 55 किमी की दूरी पर एक ही हाईवे पर दो टोल हो गए। उसके बाद हापुड़ जिले में तीसरा टोल मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर स्थित थाना हाफिजपुर क्षेत्र में बना दिया गया। तीन टोल से जिले के लोग परेशान हो रहे हैं। जिसकी शिकायत नेता, जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों से की जाती रही है। जहां तीन टोल को लेकर कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई, वहीं जिले में चौथा टोल बनना शुरू हो गया है।

Exit mobile version