जनपद में गुरुवार 15 जुलाई को आयोजित होगा ऑनलाइन रोजगार मेला
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जिलाधिकारी अनुज सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि गुरुवार 15 जुलाई को जिला सेवायोजन कार्यालय हापुड़ के द्वारा ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 12 कंपनियां भाग लेंगी। चयन प्रक्रिया कंपनियों द्वारा टेलिफोनिक साक्षरता किया जाएगा।
रोजगार मेले में भाग लेने हेतु अभ्यार्थी की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल, इंटर तथा स्नातक ऐसे अभ्यर्थी जो सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत है वही भाग ले सकेंगे। भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपने यूजर आईडी पासवर्ड से लॉगइन कर ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें। किसी भी जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय हापुड़ के दूरभाष नंबर- 0122- 2300121 पर संपर्क करें। अभ्यार्थी प्रतिभाग करने हेतु अपना आवेदन सेवायोजन कार्यालय में भी प्रस्तुत कर सकते हैं अधिक से अधिक अभ्यार्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं। रोजगार मेला ऑनलाइन प्रातः 10:00 बजे से किया जाएगा।