जनपद में गढ्ढों की वजह से नहीं होगी दुर्घटना,90 गड्ढायुक्त सड़कों की 10 करोड़ से होंगी ठीक
हापुड़। जनपद में लम्बे समय से टूटी सड़कों की वजह से हो रही दुर्घटनाएं व मौतों में अब कमी आ सकती है। शासन ने जनपद की 90 गड्ढायुक्त सड़कों को ठीक करने के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
बारिश के बाद शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों की अधिकांश सड़कों पर गहरे- गहरे गड्ढे हो गए थे। आए दिनोंलोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। लेकिन, पर्याप्त बजट न होने के कारण पीडब्ल्यूडी सड़कों की मरम्मत नहीं करा पा रहा था। इसका खामियाजा लाखों लोगों को भुगतना पड़ रहा था।
जल्द कराई जाएगी मरम्मत
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन नरेश कुमार ने बताया कि जिले की 90 गड्ढायुक्त सड़कों को चिन्हित किया गया है, इनकी मरम्मत के लिए दस करोड़ का प्रस्ताव बनाया गया है। बजट मिलने के बाद जल्द ही इनकी मरम्मत करा दी जाएगी। इसके बाद क्षेत्र के निवासियों व यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी।