जनपद में आयोजित हुई जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता,विजयी खिलाड़ियों को किया सम्मानित


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शनिवार को क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ व भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग मेरठ प्रांत द्वारा जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किसान डिग्री कॉलेज सिम्भावली हापुड़ में किया गया।
एथलेटिकस प्रतियोगिता का उद्घाटन में क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा व क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश महामंत्री डॉ० विकास अग्रवाल क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत उपाध्यक्ष विशाल मित्तल प्रांत सहमंत्री मौसम भारती जिला उपाध्यक्ष प्रोफेसर नीलम सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा अंकुर सिरोही जिला उपाध्यक्ष प्रोफेसर नीलम सिंह सदस्य जिला पंचायत सुभाष प्रधान देवेंद्र प्रधान मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा रहे। क्रीडा भारती जिला मंत्री मनप्रीत खैरा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में आयु वर्ग अंडर- 14 16 18 20 व ओपन वर्ग में 100 मी० 200 मी० 400 मी० 800 मी० 1500 मी० लम्बी कूद व गोला फेंक इवेंट्स में 500 से ज्यादा बालक-बालिका खिलाड़ी अपना दमदखम दिखाने पहुंचे।
. समापन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया। भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग मेरठ प्रांत के प्रांत अध्यक्ष राहुल भाटी ने बताया की सभी विजेता प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को मेडल प्रमाण पत्र तथा सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग प्रमाण दिए गए।
एथलेटिकस प्रतियोगिता के परिणाम-

अंडर- 14 100मी० (बालिका)
प्रथम- लवी सिंह
द्वितीय- राशी
तृतीय- बुलबुल

अंडर- 20 100मी० (बालिका)
प्रथम- ममता तोमर
द्वितीय- मुस्कान
तृतीय- प्राची रावत

अंडर- 20 200मी० (बालक)
प्रथम- कपिश शर्मा
द्वितीय- विवेक
तृतीय- नितिन शर्मा

अंडर- 18 800मी० (बालक)
प्रथम- सौरभ
द्वितीय- हनी
तृतीय- आकाश

अंडर- 18 100मी० (बालिका)
प्रथम- यशी
द्वितीय- निशा
तृतीय- दिव्या

Exit mobile version