जनपद की तीनों लोकसभा सीट जीतनें व मोदी सरकार बनने पर भाजपा मुख्यालय में मनाया गया जश्न, वितरित की मिठाईयां
हापुड़। प्रीत विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
जनपद की तीनों लोकसभाओं में ऐतिहासिक जीत दिलाने तथा देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के पश्चात लंबे समय से सांगठनिक कार्यों में निरंतर रहकर इस जीत के लिए अपने अथक परिश्रम की आहुति देने वाले अपने भाजपा हापुड़ परिवार के संगठन समर्पित कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाई बहनों के साथ जिला कार्यालय भाजपा हापुड़ पर बड़े हर्षोल्लास से इस जीत का विजय उत्सव मनाया।जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि जनता ने जो विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर जताया हैं उसे पर भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व में एक-एक कार्यकर्ता खरा उतरेगा दिन-रात देश किस प्रकार तरक्की करें हमारा शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी के दिशा निर्देशों कार्य कर रहा है और लगातार भारत की ख्याति विदेश में बढ़ रही है तीसरे कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य देश को समर्पित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार तैयार है इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल सदर विधायक विजयपाल आरती जिला महामंत्री प्रफुल्ल सारस्वत अंकुर सिरोही पुनीत गोयल मोहन सिंह मालती भारती नीलम तेवतिया कविता बना सुनील वर्मा पवन गर्ग कुणाल चौधरी प्रमोद जिंदल योगेंद्र चौधरी राजेश अधना सुभाष प्रधान कपिल सिंघल राजीव शर्मा मनोज करनावल बिरजू व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।