हापुड़ (अमित मुन्ना)।
रॉयल पैलेस हापुड में हापुड शिक्षा प्रसार समिति द्वारा प्रथम प्रयास मे सी0ए0 बन कर हापुड़ जिले का नाम रोशन करने वाली कु0 रूबी वर्मा, लज़्ज़ापुरी हापुड़ निवासी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर रूबी वर्मा जी को समिति की तरफ से सम्मान एवं शुभकामनाएं दी गई।
सीए रूबी वर्मा द्वारा अपने अनुभव को साझा किया गया तथा अंत मे अध्यक्ष द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस समारोह में समिति के अध्यक्ष रतनलाल राही, सचिव डॉ0 लक्ष्मण सिंह गौतम, उपाध्यक्ष डॉ0 जीत सिंह, सह सचिव श्री अशोक कुमार , डॉ0 विरेंद्र कुमार, डॉ0 हरिंद्र कुमार, श्री गुलशन कुमार, डॉ0 योगेंद्र सिंह, श्री अनिल गौतम, श्री प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।