हापुड़।
शहर के स्वर्ग आश्रम रोड इलाके में छात्रों के दो गुटों को बुधवार दोपहर को जमकर मारपीट हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुधवार को स्वर्ग आश्रम रोड परसोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और अभद्रता हुई। करीब आठ सेकेंड के वीडियो में दोनों गुट आपस में काफी मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे वहां की सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया था।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मामलें में पुलिस जांच कर रही है।