हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
नगर में बंदरों व कुत्तों का आंतक रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह अपनी छत पर टहल रही अस्सी वर्षीय बुजुर्ग महिला पर बंदरों के झुंड ने धावा बोलकर उन्हें 10 जगहों पर काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार नगर के श्रीनगर निवासी व पत्रकार सौरभ शर्मा की नानी ओमवीर शर्मा (80) सोमवार सुबह घर की छत पर टहल रही थी, तभी अचानक बंदरों के झुंड ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और उन पर हमला कर जमीन पर गिराकर जगह जगह से काटकर घायल कर दिया।
चीख-पुकार की आवाज सुनकर घर में सो रहे परिजन व पड़ोसी छत पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बंदरों से मुक्त करवाकर अस्पताल में भर्ती करवाया।
घटना को लेकर मौहल्ले वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि पूरी कालोनी में कुत्तों व बंदरों का आंतक हैं। नगर पालिका व एसडीएम से शिकायत करने के बावजूद भी आजतक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने पालिका से बंदरों को पकड़वाने की मांग की हैं।