चौकी इंचार्ज पर किसान ने लगाया मारपीट व अभद्रता का आरोप,एसपी से शिकायत


हापुड़(अमित मुन्ना)।
एक किसान ने एक चौकी इंचार्ज पर चैकिंग के नाम पर मारपीट व गालीगलौज का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।
बाबूगढ़ के गांव दयानतपुर निवासी व किसान पकंज कुमार ने बताया कि 16 जुलाई को वह बाईक से कुचेसर चौपलें पर ईंख की दंवाई लेनें गया था। रास्तें में कुचेसर चौपला चौकी इंचार्ज ने उन्हें रोककर चैकिंग की,जिसमें उन्होंने यातायात नियमों का पालन करते हुए हैलमैट, मास्क लगाया हुआ था तथा मोटरसाईकिल के समस्त कागजात पूर्ण थे।
किसान ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने चैकिंग के बाद सबकुछ ठीक पाए जानें के बावजूद भी जानें को कहा ,तो उनके साथ गालीगलौच व मारपीट कर चालान काट दिया।
उन्होंने एसपी से कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि चौकी इंचार्ज द्वारा किए गए व्यवहार से मानसिक आघात पहुंचा हैं । जिस कारण चौकी इंचार्ज पर एक्शन लेनें की मांग की।

Exit mobile version