हापुड़ ।थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में चैकिंग कर रहे एक दरोगा को बेकाबू सांडों ने टक्कर मारकर सड़क पर पटक गया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात की भीम नगर चौकी पर तैनात दरोगा महाराज सिंह देर शाम हाइवे पर चैकिंग कर रहे थे, तभी एक बेकाबू सांड ने दरोगा को टक्कर मार कर सींगों पर उठाकर सड़क पर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल दरोगा को अस्पताल में भर्ती करवाया।