चेयरमैन ने जिला पंचायत की ग्रांट बढ़ाने की मांग उठाई,  ग्रामीण क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सकेगा:रेखा नागर

हापुड़-

जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला प्रभारी मंत्री को पत्र सौंपकर जिला पंचायत की ग्रांट बढ़वाने के साथ-साथ गंगा एक्सप्रेस-वे पर निर्माणधीन पुलिया के दोनों सर्विस रोड़ बनवानेे की उठाई है।

        आपको बता दें,लखनऊ में जिला प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल को जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराने के लिए जिला पंचायत की ग्रांट बढ़वाई जाये,इसके अलावा निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेस-वे व ग्राम मतनौरा में निर्माणधीन पुलिया की लंबाई व चौड़ाई बढ़वाई जाये। साथ ही गांव मतनौरा में गंगा एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर सर्विस रोड भी बनवाई जाये। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं सकेगी।

        गौरतलब है,कि गत चार जुलाई को उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायतीराज विभाग के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से लखनऊ में मुलाकात करके जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर के पति प्रमोद नागर ने हापुड़ जिला पंचायत की ग्रांट बढ़ाने व कार्यालय में कर्मचारी बढ़ाने की मांग की थी। जिस पर केबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया,कि मांगों पर विचार विमर्श पर पूरा किया जायेगा।

Exit mobile version