राकेश सैनी असपा के जिला प्रभारी बने,बधाई दी

राकेश सैनी असपा के जिला प्रभारी बने,बधाई दी

-असपा नीतियों को जन-जन व घर-घर पहुंचाने का कार्य करूंगा:सैनी

हापुड़-

रविवार को आजाद समाज पार्टी के कार्यक्रम में पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष,सांसद चन्द्रशेखर आजाद,प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व एमएलसी सुनील कुमार चितौड़ के निर्देश व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार की संस्तुति पर मंडल प्रभारी,पूर्व मंत्री वीर सिंह गौतम ने राकेश सैनी को जिला प्रभारी नियुक्त करते हुए मनोनयन पत्र सौंपा।

         कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त जिला प्रभारी राकेश सैनी का फूल माला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी। राकेश सैनी ने कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ जो जिम्मेदारी सौंपी है,वह उसका पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वाह करेंगे। पार्टी की नीतियों को जन-जन व घर-घर पहुंचाने का कार्य करने के साथ-साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करूंगा।

         गौरतलब है,कि राकेश सैनी वर्तमान में सैनी महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष भी है। वह सैनी समाज के उभरते हुए नेता है,जनपद हापुड़ के साथ-साथ उनकी निकटवर्ती जनपदों में सैनी समाज में अच्छी पकड़ है।

          बधाई देने वालों में नसीम खान,नरेन्द्र द्रविड़,सिकन्दर खान,अर्जुन सिंह आजाद,भीमा जाटव,पूजल गौतम,मानव जाय सवाल,योगेन्द्र सैनी,राजीव सैनी,डा.मुकेश सैनी,पोषण लाल सैनी,अजय सैनी आदि शामिल थे।

————-

Exit mobile version