घर से बाहर गई किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता
हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग अपनी मां से गांव में ही काम करने की बात कहकर रास्ते से लापता हो गई। मां ने अज्ञात के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव निवासी महिला ने बताया कि 27 मई को दोपहर बाद चार बजे उसकी नाबालिग पुत्री गांव में ही काम करने की बात कहकर घर से गई थी। देर शाम तक घर न लौटने पर उसने अपनी पुत्री को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं चला। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।