घर में सो रही युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से हुई लापता

घर में सो रही युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से हुई लापता

हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र में
घर में सो रही युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।

सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि शनिवार की रात वह और उसके परिवार के लोग घर में अपने कमरों में सोए हुए थे। रात करीब 12 बजे अचानक उसकी आंख खुल गई। उसने देखा कि 20 वर्षीय बेटी घर पर नहीं है और दरवाजा खुला हुआ है। जिसके बाद उसने परिजनों को जगाया और बेटी की तलाश शुरू की। लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version