News
घर में पशु कटान कर रहा एक गौकश गिरफ्तार, अवशेष व उपकरण बरामद
हापुड़। थाना हापड़ क्षेत्र के एक कालोनी के घर में पशु कटान कर रहे एक गौकश को पुलिस ने गिरफ्तार कर अवशेष व उपकरण बरामद किए।
जानकारी के अनुसार बुलन्दशहर रोड़ के आवास विकास कॉलोनी स्थित एक मकान में गौकशी की सूचना पर
दरोगा इंद्रकांत यादव ने छापेमारी कर एक गौकश महरुद्दीनको रंगे हाथों पशु कटान करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने
आरोपी के कब्जे से पशु काटने के उपकरण और पशु के अवशेष बरामद किए गए हैं।
7 Comments