घनें कोहरें के कारण वाहन आपस में टकराए, 12 घायल, एक ऑटों चालक की मौत

हापुड़।

घनें कोहरें के कारण सोमवार सुबह 12 वाहन आपस में टकराए गए। जिससे वाहन में सवार 13 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के बाद घरों को भेज दिया गया,जबकि दुर्घटना में घायल एक ऑटों चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज हाईवें से जाम खुलवाया।

जानकारी के अनुसार घने कोहरा के चलते सोमवार को सिम्भावली में एक महिन्द्रा पिकअप गाड़ी पलट गई। जिससे करीब 12 से अधिक वाहन आपस में भिड़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने क्रेन की मदद से वाहनों को साइड कराया और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

दुर्घटना में लगभग 13 लोग मामूली रूप से घायल हो गए,जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घरों को रवाना कर दिया गया।

उधर एक थ्री व्हीलर का चालक वाहिद अपना संतुलन खो बैठा और उसकी टक्कर आगे जा रहे अज्ञात वाहन से हो गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version