ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 10 से 5 बजें शाम तक खुल सकेगें जनसुविधा केन्द्र

हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में शासन के आदेश पर ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजें तक जनसुविधा केन्द्रों को खोलनें के आदेश जिला प्रशासन ने दिए हैं।
अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों ,श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हेतु ऑनलाईन पंजीकरण सीएससी – 3.0 के अन्तर्गत संचालित जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उनके बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी 3.0 के अन्तर्गत समस्त जनसेवा केन्द्र खोलने की अनुमति इस शर्त के अनुसर प्रदान की जाती है कि वह प्रातः 10:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये दिव्यांग व्यक्तियों , श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हेतु ऑनलाईन पंजीकरण करेंगे ।

Exit mobile version