ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना हमारी जिम्मेदारी- वैशाली अहलावत, बाल दिवस पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिता


हापुड़/धौलाना (संजीव वशिष्ठ/अमित मुन्ना)। धौलाना के गांव फगोता में बाल दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान अतुल शिशौदिया के नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
विजेता सभी प्रतिभागियों को नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत ने ट्राफी प्रदान कर प्रोत्साहित किया । सर्वप्रथम सभी ने पूर्व प्रधानमन्त्री पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । जिसमें बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ ।
इस मौके पर बोलते हुए ग्राम प्रधान अतुल शिशौदिया व नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत ने कहा की ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओ की कोई कमी नही जरूरत है उन्हें खोज कर प्रोत्साहित करने की । ग्रामो में इस तरह की प्रतियोगिताओ के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये उचित प्लेटफार्म मिलता है ।
इस मौके पर एबीएसए संजय कौशल, रविन्द्र चेयरमैन, भूपेन्द्र सिंह, ग्राम सचिव राजीव कश्यप, रेखा यादव, संगीता रानी, नरेन्द्र नेता जी, विनय फौजी, मास्टर राजाराम, निकेता राणा उर्फ झांसी की रानी, शोरन हवलदार, अनुज शर्मा, कपिल नागर, नेहरा मेडम, किरनपाल माथुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

Exit mobile version