गौ हनुमान कथा का हुआ आयोजन

गौ हनुमान कथा का हुआ आयोजन
हापुड़। धौलाना के साठा चोरासी प्राचीन श्री राधा कृष्ण गौशाला नगला सामना के लिए सहायतार्थ के लिए गौ हनुमान कथा का आयोजन किया गया।

भानू सिसौदिया ने बताया कि सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 5 राज नगर में गौ हनुमान कथा का आयोजन किया गया। जिसमें
कथा व्यास अरविंद भाई ओझा ने गौ हनुमान कथा सुनाई।

पुर्व अध्यक्ष पंडित नरेंद्र भूषण शर्मा ने नगला सामना धोलाना जिला हापुड मे लगभग 260 वर्ष गौशाला है जिसमे 450 गोमाता है जिनकी सेवा होती जिसमे समस्त क्षेत्रवासी गोशाला में चारा के लिए रुपए की सेवा करते हैं।

ब्यास अरविंद भाई ओझा
ने बताया कि गो माता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है।कथा में भक्तों ने कथा में कथा का आनंद लेते हुए व्यास जी ने कहा.. मंगल भवन अमंगल हारी*
…… द्वाऊ दशरथ अजर बिहारी
नाचे हनुमान नचावे रघु भैया
विष्णु नाचे भोला नाचे नाचे गोरा मैया नाचे राजा दशरथ नाचे सीता मैया जय श्री राम जय राम

इस मौके पर पंडित रघु नंदन भारद्वाज गौशाला अध्यक्ष अमित सिसोदिया, महामंत्री व
सभी नगरवासी एवम् समस्त क्षेत्रवासी का सहयोग रहा।

Exit mobile version