हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
जनपद के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एक अवैध बूचड़खाने में गौकशी की सूचना पर हिंदूवादी संगठनों ने वहां पहुंचकर जमकर हंगामा व नारेबाजी की। सूचना पर एएसपी सहित अन्य अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौकें पर पहुंचे और अवैध बूचड़खाने को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करवाया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ देहात के पटना के जंगल में रविवार दोपहर गौकशी की सूचना पर हिंदूवादी संगठन ने मौकें पर पहुंच जमकर हंगामा किया। सूचना पर बीजेपी जिलाध्यक्ष व विधायक व पुलिस अधिकारी मौकें पर पहुंचे,तो लोगों का गुस्सा भड़क उठा।
एएसपी सर्वेश मिश्र,सदर एसडीम सत्य प्रकाश,सीओ सिटी एस एन वैभव पांडे ने नगर व हापुड़ देहात पुलिस ने लोगों को समझाया। पुलिस ने वहां पर कई कुंटल गौमांस भी बरामद किया।
आक्रोशित लोगों को देखते हुए तत्काल मौकें पर जेबीसी मशीन बुलाई गई और अवैध बूचड़खाना ध्वस्त किया गया। पुलिस के आनें से पूर्व ही आरोपी फरार हो गए थे।