हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के गढ़ रोड़ पर गुड़ व्यापारी लूटकांड़,किराना व्यापारी हत्याकांड व व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिलेंगा,खुलासा ना होनें पर आंदोलन के लिए मजबूर होगा पड़ेगा।
राष्ट्रीय व्यापार मंडल पश्चिमी उ.प्र. के अध्यक्ष प्रवीन सेठी व जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी ने कहा कि जनपद में आए दिन व्यापारियों के साथ लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। व्यापारियों में भय व्याप्त हैं। सरकार व्यापारियों के लिए रात दिन काम कर रही हैं,ऐसे में अधिकारियों को भी व्यापारियों की सुरक्षा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि गुड़ व्यापारी लूटकांड़ व धौलाना में किराना व्यापारी की हत्या कांड़ का पुलिस शीघ्र खुलासा करें,अन्यथा हमें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही एसपी से मिलेगा और खुलासें की मांग करेगा तथा बाजारों में गश्त बढ़ानें,बाजारों में सीसीटीवी कैमरें लगवानें की भी मांग की।
उल्लेखनीय हैं कि थाना हापुड़ क्षेत्र के पक्का बाग निवासी जयभगवान के पुत्र गोविंद गर्ग पांच दिन पूर्व 25 दिसंबर को माल का पेमेंट करनें बाईक से नयी मंड़ी स्थित गुड़ मंड़ी जा रहे थे,तभी गढ़ रोड़.फ्लाईओवर पर बाईकसवार बदमाशों नै उनके हाथ में गोली मारकर तीन लाख रूपयें लूटकर फरार हो गए थे । इससे पूर्व भी एक गुड़ व्यापारी के सुनील के गोली मारकर लाखों रूपये लूट लिए थे।धौलाना में किराना व्यापारी की हत्या व उनके पुत्र को बदमाश गोली मारकर फरार हो गए थे।
इस मौकें पर सुनील गर्ग,मनीष अग्रवाल, मोहित जैन आचार वालें,सतीश शर्मा ,आदित्य गोयल,रोमी,पंकज शर्मा, चन्द्र प्रकाश ठठेरे,सत्येन्द्र वर्मा आदि मौजूद थे।