गांव समिति में राशन डीलर की पत्नी को शामिल करने पर जताया विरोध, डीएम से की शिकायत

गांव समिति में राशन डीलर की पत्नी को शामिल करने पर जताया विरोध, डीएम से की शिकाय

हापुड़। असौड़ा गांव की समिति में पंचायत सदस्यों के चयन पर लगातार उंगलियां उठ रही हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रधान के निलंबन के पश्चात तीन सदस्य समिति के गठन में राशन डीलर की पत्नी को समिति का सदस्य बनाए जाने का विरोध किया। ग्रामीणों का कहना था कि आरोपी तत्कालीन सचिव द्वारा पंचायत राज एक्ट का उल्लंघन कर कमेटी के गठन में धन बल का प्रयोग किया गया है। दबंगों के दबाव में समिति का गठन करते हुए राशन डीलर की पत्नी को वित्तीय अधिकार देकर ठेकेदार के भुगतान और निलंबित प्रधान के भ्रष्टाचार और साक्ष्य को समाप्त किया जा रहा है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारियों का वेतन न मिलने से हो रही परेशानी को भी उठाया। बताया कि वेतन न मिलने से गांव में गंदगी हो रही है। शिकायत करने वाले में शादाब, देवेंद्र खटीक, आस मोहम्मद, युसूफ अली रोशन, ललित त्यागी मौजूद रहे।

Exit mobile version