गांव में हुई गौकशी, अवशेष बरामद,ग्रामीणों में भारी आक्रोश
हापुड़(अमित मुन्ना)। जनपद के थाना सिम्भावली क्षेत्र में देर रात कसाईयों ने एक गांव के खेत में गौकशी की। आज सुबह घटना का पता चलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने मौकें पर पहुंच अवशेष को बरामद कर उन्हें दबवा दिया और ग्रामीणों को शांत किया। जानकारी के अनुसार सिंभावली क्षेत्र के बिरसिंहपुर गांव में आज सुबह एक खेत में गौवंश मिलनें से.ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गौकशी की सूचना से भारी पूलिस बल व ग्रामीण मौकें पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को शांत कर गौवंश को दबवा दिए और जांच शुरू कर दी।