गर्भवती महिला को प्रसव से पहले लगाए अतिरिक्त इंजेक्शन, नवजात की मौत

सामान्य प्रसव का भरोसा दिलाया, दो घंटे तड़पती रही गर्भवती, बच्चे की मौत के बाद मेरठ कर दिया रेफर

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के नक्का कुंआ स्थित एक घर में चल रहे क्लीनिक में कथित महिला चिकित्सक ने गर्भवती महिला को प्रसव के नाम पर 10 इंजेक्शन लगा दिए, दो घंटे तक महिला दर्द से तड़पती रही। इस दौरान गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई। 15 हजार रुपये ऐंठने के बाद गर्भवती को मेरठ रेफर कर दिया। इस मामले में पीडि़ता के पति ने सीएमओ और एसपी से शिकायत की है।

बक्सर निवासी मोहसीन पुत्र अकबर ने बताया कि 31 दिसम्बर की रात उसकी पत्नी तोसिबा को दर्द होना शुरू हो गए। पत्नी की हालत बिगड़ी तो नक्का कुंआ स्थित एक क्लीनिक पर तोसिबा को भर्ती करा दिया। आरोप है कि यहां मौजूद चिकित्सों ने आधे घंटे में सामान्य प्रसव कराने की बात कही।

लेकिन दो घंटे तक भी कुछ नहीं हो सका, इस पर चिकित्सक ने उसकी पत्नी को करीब 10 इंजेक्शन लगा दिए। इंजेक्शन लगाने से तोसिबा की हालत बिगड़ने लगी। आरोप है कि चिकित्सक से जब किसी दूसरे डॉक्टर को बुलाने की बात कही तो उसके साथ अभद्रता और मारपीट भी की गई।

मामला हाथ से निकलने पर उक्त क्लीनिक से उसकी पत्नी को गढ़ के ही एक दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां जांच कर, पता चला कि गर्भ में पहल रहे बच्चे की मौत हो गई है। जच्चा की जान को खतरा बता उसे मेरठ रेफर किया गया। वहां, ऑपरेशन कर मृत बच्चे को निकाला गया। मोहसीन ने बताया कि गढ़ में उससे 15 हजार रुपये भी ऐंठ लिए गए। इस मामले में पीडि़त ने अब सीएमओ और एसपी से शिकायत की है।

Exit mobile version