गन्ना भुगतान व डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के निर्माण की धनराशि सहित अन्य मांगों को लेकर सदर विधायक ने की मुख्यमंत्री योगी से मांग ,मिला आश्वासन

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

जिलें के किसानों का करोड़ों रुपए का गन्ना भुगतान, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के निर्माण की धनराशि व अन्य मांगों को लेकर सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक में रखी,जिस पर सीएम ने समाधान का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ मंडल के सांसदों व विधायकों को साथ लखनऊ में अपने आवास पर मुलाकात की। जिसमें हापुड़ के सदर विधायक विजयपाल आढ़ती व सांसद अरूण गोविल ने भी सीएम से मुलाकात की।

सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने हापुड़ जनपद के किसानों का सिंभावली व ब्रजनाथपुर शुगर मिल पर बकाया का भुगतान कराये जाने, हापुड़ जिला न्यायालय के लिए एचपीडीए की जमीन अधिग्रहित किये जाने हेतू धनराशि जारी किए जाने तथा बिजली विभाग द्वारा किसानों पर दर्शाए जा रहे बिजली बिल के बकाया का निस्तारण किये जाने की मांग की।

मुख्यमंत्री ने सिंभावली व ब्रजनाथपुर शुगर मिलों पर बकाया भुगतान के संबंध में कहा कि सरकार चिलवरिया शुगर मिल को बेचने जा रही है, जिससे प्राप्त धनराशि से सबसे पहले गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान किया जाएगा तथा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के निर्माण के लिए जल्द ही धनराशि जारी किए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि बिजली विभाग द्वारा किसानों पर दर्शाए जा रहे बिजली बिल के बकाया के निस्तारण के संबंध में। मुख्यमंत्री जी बताया कि इसकी जांच हेतू टीम गठित करके इसका भी शीघ्र निस्तारण कराया जायेगा।

Exit mobile version